गर्भवती महिलाओं की हुई एएनसी जांच

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:07 PM
an image

करौं. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह के निर्देश पर एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं का बीपी, शुगर, वजन, ऊंचाई का जांच कर चिकित्सक के पास भेजा गया. जहां पर चिकित्सा डॉ अरुण कुमार द्वारा बारी-बारी से महिलाओं का जांच कर अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांच के लिए लिखा गया. इस अवसर पर महिलाओं को आवश्यक दवा का वितरण किया गया. मौके पर एएनएम कनिका कुमारी, मनोरमा कुमारी, संतोषला मरांडी, ललिता कुमारी, प्रीति कुमारी, मोनिका मिंज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version