संवाददाता, देवघर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में एनीमिया मुक्त भारत अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान किशोरियों व महिलाओं की हिमोग्लोबिन की जांच की जायेगी. साथ ही आयरन की दवा भी दी जायेगी. यह जानकारी जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि विभाग के आदेशानुसार जिला में 15 से 22 जुलाई तक अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान जिले के सभी प्रखंड में कुल 190 कैंप का आयोजन किया जायेगा, इसके लिए सभी प्रखंड को कम से कम 20-20 कैंपों के आयोजन का लक्ष्य भी दिया गया है. कैंप के दौरान किशोरियों व महिलाओं की हिमोग्लोबिन की जांच की जायेगी. साथ ही जिसे खून की कमी होगी, उसे खून के बढ़ाने की जानकारी दी जायेगी. साथ ही आयरन की दवा भी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर बीते दिनों ऑनलाइन प्रशिक्षण राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी ने दी थी, इसमें सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत डीपीएम थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है