आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर वितरित

मधुपुर के लखना मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:25 PM

मधुपुर. शहर के लखना मोहल्ला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत बच्चों के बीच सोमवार को स्वेटर का वितरण किया गया. माता समिति के अध्यक्ष सबीहा खातून ने कहा कि दो वर्ष से बच्चों के बीच ठंड को देखते हुए विभाग द्वारा गरम स्वेटर उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चे को ठंड से काफी राहत मिलेगी. उन्होंने अभिभावकों के अपील किया कि वे अपने बच्चों को समय पर केंद्र भेजें, ताकि इन मासूम बच्चों को भी शिक्षा की प्रति ललक पैदा हो. मौके पर सेविका गजाला शाहीन समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version