आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत कराने की मांग की
देवीपुर में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति जर्जर
देवीपुर. सरकार बच्चों के विकास, पोषण, अच्छी शिक्षा के लिए बड़े पैमाने पर पैसा खर्च कर रही है. उनके विकास के लिए विभिन्न योजनायें भी चला रही है. जिससे आंगनबाड़ी केंद्र का सुचारू रूप से संचालन हो. पर कई आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जिनकी स्थिति जर्जर है. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमजो आंगनबाड़ी केंद्र अव्यवस्थाओं की मार झेल रहा है. इस आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर अवस्था में है. आंगनबाड़ी केंद्र का फर्श भी टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गया है. छोटे-छोटे बच्चों को टूटे फर्श पर बिठाकर पढ़ाया जा रहा है. वहीं, दरवाजा क्षतिग्रस्त होने से आये दिन कुत्ता सहित जहरीले जीव-जन्तु आंगनबाड़ी केंद्र में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे हमेशा भय बना रहता है. स्थानीय ग्रामीणों ने देवीपुर बीडीओ से आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है