सारवां. प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी सभागार में सोमवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बीके सिन्हा की देखरेख में सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी डाॅ देवानंद तिवारी ने आठ से दस दिसंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहिया को पोलियो की दवा के रखाव व बच्चों को दिये जाने वाले पोलिया ड्राॅप्स के संबंध में जानकारी दी गयी. मौके पर नेत्र चिकित्सक अनिल कुमार, बीडीएम प्रशांत कुमार के साथ आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है