Deoghar news : मंदिर से लाखों के जेवरात की चोरी के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च
मधुपुर के श्रीश्याम व बजरंगबली मंदिर से लाखों के जेवरात की चोरी के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. लोगों ने कहा कि पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है, जो दुखद है.
मधुपुर . शहर के पंच मंदिर स्थित श्रीश्याम मंदिर व बजरंगबली मंदिर से लाखों के जेवरात की चोरी के विरोध व चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर परिसर से गुरुवार शाम को कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च मंदिर से निकल कर पंच मंदिर रोड, हटिया रोड होते हुए शांतिपूर्ण ढंग से गांधी चौक पहुंचा. लोगों ने गांधी जी की प्रतिमा के सामने कैंडल को रखने के बाद भगवान के जयकारे लगाये. मार्च में भारी संख्या में महिला- पुरुष शामिल थे. इस दौरान पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, मोती सिंह व मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल कन्नू आदि ने पुलिस प्रशासन से अविलंब घटना का उद्भेदन करने की मांग की. लोगों ने कहा कि लगातार मंदिरों में चोरी की घटनाएं बढती जा रही है. असामाजिक तत्व मंदिरों को निशाना बना रहे है. लेकिन पुलिस मंदिर में चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है, जो दुखद है. लोगों ने कहा कि अगर मामले का जल्द उद्भेदन नहीं हुआ तो आगे भी आंदोलन किया जायेगा. बताया कि घटना के विरोध में वे लोग शुक्रवार को भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे. मौके पर विक्का डालमिया, पप्पू यादव, संतोष शर्मा, विनोद तिवारी, सरोज कुशवाहा, श्याम डालमिया, सुबोध राय, अंकित सिंह, मो. श्याम, संजय पाठक, शबाना परवीन, सुनीता जयसवाल, विक्की भारद्वाज, अशोक गौंड, विवेक बथवाल, संजय अग्रवाल, गोपी बर्मन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है