21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को कुचला, मौत

आक्रोशित लोगों ने करमाटांड़-बसकुपी सड़क कर दिया जाम

करौं. थाना क्षेत्र के मदनकट्टा रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जामताड़ा जिले के करमाटांड थाना क्षेत्र के कालाझरिया गांव के पांडुनाचा निवासी बिच्छू महतो (65) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह घर से राशन लेने मदनकट्टा बाजार गया था. वहीं, एक दुकान के पास खड़े थे. इसी क्रम में मधुपुर से जा रहे ट्रक (बीआर 02 जीए 6152) की चपेट में आ गया. ट्रक ने बिच्छू महतो को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. परिजनों व पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास ही सडक पर शव को रखकर जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. मौके पर करौं थाना के सरफुद्दीन अंसारी दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाबुझा कर जाम हटवाया. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. करीब ढाई घंटे से अधिक सड़क जाम रहा. मौके पर दिलीप यादव, अशोक यादव, बाबूराम मंडल, सोहराब अंसारी, रामनाथ साह, रमाकांत भंडारी, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह आदि सहित बड़ी लोगों मौजूद थे. ———————— करौं थाना क्षेत्र के मदनकट्टा रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना, ढाई घंटे तक किया रोड जाम आक्रोशित लोगों ने करमाटांड़-बसकुपी सड़क कर दिया जाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें