बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत
रांगासिरसा-नारंगी मोड़ पथ पर मुंडा सोनाबाद गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत गयी
सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगासिरसा-नारंगी मोड़ पथ पर मुंडा सोनाबाद गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत गयी. मृतक की पहचान चितरा के हजारी नवाडीह गांव के पप्पू हजारी (35 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया गा कि मृतक पप्पू अपनी बाइक से रांगा सिरसा से वापस अपने घर जा रहा था. इस दौरान सोनाबाद गांव के पास सामने से आ रही अज्ञात बालू लदा ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. ट्रैक्टर ने युवक का सिर को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना पाकर अगल-बगल ग्रामीण जमा हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने रांगा सिरसा नारंगी मोड़ जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर पथरड्डा ओपी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करकर और सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. इधर, घटना की सूचना पाकर विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, अंचलाधिकारी श्रीकृष्ण चंद्र सिंह मुंडा मौके पर पहुंचे और शोक प्रगट करते हुए पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत मुवावजा देने की बात करते हुए समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.उधर घटना की सूचना मिलने पर मृतक के गांव में सन्नटा पसरा गया. वहीं, मृतक के पत्नी, बच्चे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक परिवार का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था. दिल्ली में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. ——————- एक्सीडेंट. आक्रोशित ग्रामीणों ने रांगासिरसा-नारंगी मोड़ को किया जाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है