देवघर. रानी शक्ति दादी जी माता मंदिर में शनिवार से रविवार तक दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन चलेगा. शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के सामने राहगीरों के बीच शरबत तथा फल बांटे गये. शनिवार को मेहंदी उत्सव तथा शाम में चार बजे भजन-कीर्तन होगा. रविवार को प्रातः नौ बजे से पूजन, धोक, स्तुति-प्रार्थना एवं दोपहर ढाई बजे मंगलपाठ होगा. कार्यक्रम के दौरान चुनरी उत्सव, सवामनी भोग, छप्पनभोग नृत्य नाटिका इत्यादि कार्यक्रम भी होंगे. यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव जगदीश मुंदड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि, इस बार चिरकुंडा से आयीं मेघा निगानिया मंगलपाठ करेंगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कमलेश तुलस्यान, कोषाध्यक्ष सांवर झुनझुनवाला, पवन टमकोरिया, अनूप झुनझुनवाला, हरीश तोलासरिया, कैलाश अग्रवाल आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है