राणी शक्ति दादी मंदिर में वार्षिक महोत्सव शुरू
श्री राणी शक्ति दादी माता सेवा ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. पहले दिन पारंपरिक राजस्थानी भजन व लोक गीतों के साथ मेंहदी उत्सव मनाया गया.
देवघर. श्री राणी शक्ति दादी माता सेवा ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. पहले दिन राणी शक्ति दादी माता मंदिर में पारंपरिक राजस्थानी भजन व लोक गीत के साथ मेंहदी उत्सव मनाया गया. गायिका नम्रता बथवाल के साथ सरिता अग्रवाल, उर्मिला बाजला, सीमा अग्रवाल ने मेंहदी रची थारे हाथां में, दादी जी के हाथ रचाई जी या मेंहदी जैसे गीतों को प्रस्तुति की. मंदिर परिसर में उपस्थित सभी महिलाओं ने दादी माता के चारों हाथ पैरों पर मेहंदी लगायी. इसके बाद 13 महिलाओं ने मेहंदी सुरंगी राचनी थारे हाथां में राणी सती मां… पर लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुति की. रविवार को मुख्य पूजा होगी व दादी जी को चुनरी चढ़ायी जायेगी. इस दौरान मुख्य यजमान पुनम, धनंजय सिंहानिया, इसके बाद मंगल पाठ दोपहर 2:30 बजे होगा. इसकी जानकारी सचिव जगदीश प्रसाद मुंदडा ने दी. मौके पर नमिता झुनझुनवाला, पार्वती टेकरीवाल, सीमा बसईवाल,सीमा चौधरी, श्वेता खेतान, निशा बथवाल, निधि बथवाल, पूजा शर्मा, हरषा बथवाल, रीतू सुलतानिया, ज्योत्सना तुलस्यान, साक्षी सुलतानिया, पूनम सिंहानिया समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है