Deoghar news : विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच 491 पुरस्कारों का वितरण, पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

रामकृष्ण विवेकानंद विद्यामंदिर स्कूल में 43वें स्थापना दिवस सह वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन. एसडीएम ने किया समारोह का उद्घाटन.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:08 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह स्थित रामकृष्ण विवेकानंद विद्यामंदिर स्कूल में शनिवार को स्कूल का 43वां स्थापना दिवस सह वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि देवघर एसडीएम रवि कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी बिनोद कुमार व सहोदया स्कूल फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रामसेवक गुंजन ने किया.अतिथि ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. स्कूल के निर्देशक सौगात कर ने सभी अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया. समारोह की शुरुआत छात्रों ने भजन व सरस्वती वंदना से की. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्रों ने नृत्य, संगीत, संस्कृत गीत प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में छात्रों में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के दौरान 491 पुरस्कारों का वितरण किया गया. प्रतियोगिता में अंग्रेजी व हिन्दी कहानी लेखन प्रतियोगिता, डिबेट, क्विज, दीवार लेखन, गीत, नृत्य, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट टूर्नामेंट, बास्केटबॉल, तैराकी, निबंध, चित्रांकन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसके सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं वार्षिक परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया. स्कूल के प्रताप हाउस को शैक्षणिक सत्र 2024-25 का सर्वश्रेष्ठ हाउस घोषित किया गया. वहीं आजाद हाउस को सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि ने छात्रों को किसी भी क्षेत्र में सफल करियर बनने की शुभकामनाएं दी और समग्र विकास के महत्व पर जानकारी दी. कहा कि बच्चे के अभिभावक अपने बच्चों के प्रति काफी सजग है, जो इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के कार्यक्रम में पहुंचे. वहीं स्कूल के शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने की शुभकामनाएं दीं. एसडीओ ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई साथ आध्यात्मिक सांस्कृतिक माहौल इस परिसर का खासियत है,इस दौरान स्कूल के प्राचार्य ने शैक्षणिक के अलावा अन्य क्षेत्र की वार्षिक उपलब्धियों की जानकारी दी. मौके पर अनिल कुमार राय ,निदेशक सौगात कर, प्राचार्य सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version