Loading election data...

इसीएल अधिकारियों ने खदान में सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ ली

चितरा कोलियरी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:26 PM
an image

चितरा. चितरा कोलियरी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय प्रांगण में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह मनाया गया. मालूम हो कि इसीएल मुख्यालय की ओर से 18 से 23 नवंबर तक खान सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने का समय निर्धारित किया गया. इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी माइंस क्षेत्र के सुरक्षा मानकों के निरीक्षण के लिए मुख्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से अधिकारियों के टीम को एसपी माइंस क्षेत्र भेजा गया. इस दौरान डीएमएस (मैकेनिकल) कौशिक गुप्ता, मैनेजर अरुण कुमार दास, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सालनपुर एरिया मनोज कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पांडेश्वर एरिया डॉ समीर पोद्दार, मैनेजर राजमहल एरिया ओपी चौधरी, चीफ इंजीनियर (एक्सकैवेशन) सन महापात्रा, सर्वेयर अनिल कुमार तिवारी, बीटीसी इंचार्ज आर एस के रमन व एएसओ पी बरनवाल ने समूहों में बंटकर कोलियरी डिस्पेंसरी, बीटीसी, वर्क शॉप एवं खान का सघन निरीक्षण किया. इसके पश्चात उन्होंने कहा कि आपका माइंस काफी सुरक्षित है. वहीं, डीजीएएस के कौशिक सेनगुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही चितरा कोलियरी के अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर शपथ दिलवायी. इसके अलावा कोयला खदानों शहीद हुए कर्मियों के प्रति एक मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक राजेश राय, पूजा व राधा ने स्वागत गान, सुरक्षा गान के अलावा अन्य गीतों से उपस्थित अधिकारियों का मनमोह लिया. साथ ही वे पुरस्कृत भी हुए. जबकि स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में नवल तिवारी व प्रशांत कुमार राय को पुरस्कृत किया गया. क्विज प्रतियोगिता में रोहित गौतम, माणिक कुमार पांडे पुरस्कृत हुए. सेफ वर्कर के रूप में बाबूजन सोरेन, नंदकिशोर मंडल, अरुण कुमार पांडे, अवध राय, बलदेव दास समान अंसारी, गुलाम रसूल मियां, यूके नदी, गणेश महतो, श्याम सुंदर महतो, सुबोध महतो, परेश महतो आदि को पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं, धन्यवाद ज्ञापन डीके झा, स्टाफ ऑफिसर माइनिंग ने किया. जबकि मंच संचालन अनवर हुसैन वरिष्ठ निजी सहायक ने किया. मौके पर जीएम ओपी चौबे, क्षेत्रीय प्रबंधक (पीसीडी) अनुपम दत्त, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एसके प्रधान, मुख्य प्रबंधक कार्मिक डॉ ताराकांत मिश्रा, वरीय प्रबंधक माइनिंग हरखनाथ, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक मंजीत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक खनन अमरकांत सिंह समेत सुजन साहा, निशांत कुमार, रूपेश मिश्रा, अनवर हुसैन, मजदूर नेता महेंद्र प्रसाद राणा, मानिक यादव, राजकुमार मेश्राम, सुमित सिंह, रफाकत अंसारी आदि मौजूद थे. ————————————————————————————————————— चितरा कोलियरी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह एसपी माइंस का अधिकारियों ने किया निरीक्षण स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में नवल व प्रशांत किये गये पुरस्कृत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version