देवघर : मां अन्नपूर्णा की हुई वार्षिक पूजा, भक्तों का लगी भीड़

देवघर बाबा मंदिर परिसर स्थित महाकाल भैरव की वार्षिक पूजा पूरे विधि विधान से मंगलवार को मठपति परिवार ने की. इसमें आचार्य मनोज महाराज व पुजारी दीपक मठपति ने तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2023 11:06 PM

देवघर : मंगलवार को बाबा मंदिर परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में मिश्र परिवार की ओर से माता की वार्षिक पूजा पूरे विधि-विधान से की गयी. आचार्य व पुजारी शिबू पंडित ने तांत्रिक विधि से पूजा की, तो दोपहर से शाम तक चली. इस पूजा का कुंवारी भोजन सह आरती के साथ विधिवत समापन किया गया तथा प्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मौके पर मनोरंजन मिश्र, कार्तिक मिश्र, किशोर मिश्र, शुभम मिश्र, रोशन मिश्र, सोनू मिश्र, कन्हैया मिश्र, राम बाबू मिश्र, नंदलाल मिश्र, मनोरंजन मिश्र, किशोर मिश्रा आदि मौजूद थे.


महाकाल भैरव की वार्षिक पूजा में चढ़ाया रोट

देवघर बाबा मंदिर परिसर स्थित महाकाल भैरव की वार्षिक पूजा पूरे विधि विधान से मंगलवार को मठपति परिवार ने की. इसमें आचार्य मनोज महाराज व पुजारी दीपक मठपति ने तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना की. भगवान भैरव को विशेष भोग रोट चढ़ाया गया. वहीं कुंवारी पूजन व आरती के साथ पूजा का विधिवत समापन किया गया. शाम को महाकाल भैरव का भव्य शृंगार किया गया. मौके पर सुनील मठपति, किशोर मठपति, सतीश मठपति, उमेश मठपती, साहिल मठपति, प्रतिक मठपति आदि मौजूद थे.

Also Read: देवघर : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन, खेलकूद में दिव्यांग बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

Next Article

Exit mobile version