चितरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा गणिनाथ का वार्षिक पूजनोत्सव
चितरा कोलियरी में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा ने श्रीश्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद महाराज का वार्षिक पूजनोत्सव मनाया. इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया.
चितरा . चितरा कोलियरी के हाटतल्ला स्थित सामुदायिक भवन में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा ने श्रीश्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद महाराज का वार्षिक पूजनोत्सव काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया. उसके बाद बाबा गणिनाथ की पूजा अर्चना शुरू हुई. मौके पर पुरोहित सुभाष पांडेय व हरिलाल पांडेय ने यजमान दामोदर साह सपत्नीक के हाथों विधिवत बाबा गणिनाथ भगवान की पूजा अर्चना करायी. वहीं उपस्थित महिलाओं ने बाबा गणिनाथ भगवान से संबंधित गीतों की प्रस्तुति दी. वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक मंच पर अध्यक्ष रामजी साह, कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद साह, बद्री साह, लखन साह, गुड्डू साह, अंगद साह, मुकेश साह, सुदर्शन साह, अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के प्रदेश महामंत्री राजेश साह, अंजय साह, अरुण साह, राजन साह, सकुन्देव साह, दीपेश साह, दीपू साह, बालेश्वर साह समेत अन्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कमेटी की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया. इस दौरान कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप ने भक्ति जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत कृष्णा महतो ने गणेश वंदना अरज सुन ले गजानन हमारी…भजन से की. कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मंच संचालन बबलू साह ने किया. मौके पर संतोष साह, मल्लू साह, नीरज साह, लालू साह, पप्पू साह, मोनू साह, रूपेश साह, बुलबुल साह सहित काफी संख्या में आये श्रद्धालुगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है