Loading election data...

शिबू और हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर एक और केस दर्ज

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है. दरअसल, सोरेन परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बाबूलाल मरांडी पर मधुपुर थाना में एक मामला दर्ज की गई है.

By Nutan kumari | August 25, 2023 2:27 PM

मधुपुर (देवघर) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ मधुपुर थाना में एक मामला दर्ज की गई है. उक्त प्राथमिकी झामुमो के जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू के बयान पर दर्ज हुआ है. उन्होंने आरोप लगा है कि पिछले 16 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से सोरेन परिवार पर अभद्र टिप्पणी की है.

झामुमो के जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू के बयान पर केस दर्ज

किस्कू ने कहा कि किसी भी नागरिक को अधिकार नहीं दिया गया है कि घृणित अपशब्दों का प्रयोग करें. मरांडी पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया गया है. सोशल साइट का वीडियो क्लिप भी संग्लन किया गया है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 178 / 23 भादवि की धारा 153 (A) (1) (a), 500, 504, 505 दर्ज किया गया है.

कांके थाना में भी प्राथमिकी दर्ज

बता दें कि इससे पहले बाबूलाल मरांडी के खिलाफ गुरुवार को रांची के कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. यह प्राथमिकी कांके पतराटोली निवासी सोनू तिर्की ने की थी. दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाबूलाल मरांडी का बयान पोस्ट किया गया है. इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सांसद शिबू सोरेन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. गलत बयानबाजी कर सोरेन परिवार के खिलाफ द्वेष उत्पन्न किया जा रहा है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कांके थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय नायक को अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Also Read: झारखंड : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर केस दर्ज, हेमंत और शिबू सोरेन पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

Next Article

Exit mobile version