Deoghar News : प्रभात इवेंट में अंताक्षरी प्रतियोगिता : बच्चों ने सुनाये नये पुराने गीत, एक दूसरे को देते रहे टक्कर
बीएड कॉलेज मैदान में 22वें देवघर पुस्तक मेले के अंतिम दिन प्रभात खबर के इवेंट में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सलेक्शन राउंड में एक सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. सभी ने एक से बढ़कर एक गाने सुनाये.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : बीएड कॉलेज मैदान में 22वें देवघर पुस्तक मेले के अंतिम दिन प्रभात खबर के इवेंट में अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सलेक्शन राउंड में एक सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. सभी ने एक से बढ़कर एक गाने सुनाये. निर्णायक रोशनी कुमारी, नेहा सिंह सुंदर और चंद्रकांत गुप्ता ने सभी के गाने सुने और उनमें से टॉप-14 का सलेक्शन अंताक्षरी प्रतियोगिता के लिए किया. टॉप-14 को सात ग्रुप में बांट कर प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता की शुरुआत निर्णायक रोशनी ने सत्यम शिवम सुंदरम… गीत से की. उसके बाद सात ग्रुप के बीच अंताक्षरी का मुकाबला हुआ. मुकाबले में बच्चों ने नये पुराने गीतों की बौछार कर दी. एक ग्रुप दूसरे को गीतों से टक्कर देते रहे. प्रतियोगिता में सातों ग्रुप के बीच कड़ी टक्कर हुई. चार चरणों से सातों ग्रुप के बच्चों को गुजरना पड़ा और अंत में निर्णायकों ने तीन ग्रुप जो प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आये, उनका चयन किया. तीनों निर्णायकों ने प्रथम पुरस्कार के लिए ग्रुप-ए की प्रिया व आयशा दुबे, द्वितीय पुरस्कार के लिए ग्रुप-सी के श्रेया राज व प्रभात कुमार सिंह और तृतीय पुरस्कार के लिए ग्रुप-डी के चंदन और अजय कोल को चुना. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुस्तक मेला के कोषाध्यक्ष राजेश रंजन सिंह और वीरेंद्र सिंह और तीनों निर्णायकों ने प्रभात खबर की ओर से पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया. अंताक्षरी का संचालन प्रभाकर कापरी और रोशन मिश्रा ने किया.
अंताक्षरी में इन बच्चों ने की शिरकत :
अनन्या तिवारी, खुशी गुप्ता, डॉ उषा, पूजा कुमारी, सुहाना, पूजा, कामेश्वरी सिंह, सोनम, सोनी सिन्हा, श्रीयांश, शिवांश, निबिशा, एसबी रंजन, अथर्व, निक्की, बबली, संगीता, मलय, संदीप, पवन, प्रतीक राज, रिशु, हरिओम साह, देवेश्वर साह, मिश्रीलाल मधुकर, नारायण यादव, अंजलि सिंह, अनिकेत सिंह, नारायण साह, आर्यन, आदर्श सहित अन्य.हाइलाइट्स
-प्रतियोगिता में प्रिया व आयशा दुबे की जोड़ी ने जीता प्रथम पुरस्कार-दूसरे स्थान पर श्रेया राज व प्रभात व तीसरे स्थान पर चंदन व अजय कोल रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है