19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : अब बोरिंग कराने के लिए कमेटी को देना होगा आवेदन, जानें क्या है पूरा मामला

शहरी क्षेत्र में बोरिंग पर नजर रखी जायेगी. बोरिंग कराने के लिए टीम के पास आवेदन देना होगा. टीम के सदस्य स्थल निरीक्षण के बाद निर्णय लेंगे. टीम से अनुमति लेने के बाद ही बोरिंग की अनुमति दी जायेगी.

देवघर शहरी क्षेत्र में जलस्तर नीचे जाने के कारण व रोकथाम के लिए बनायी गयी छह सदस्यीय कमेटी ने क्षेत्र में जांच के बाद रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी है. कमेटी में अध्यक्ष कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सचिव सहायक नगर आयुक्त सुरेंद्र किस्कू व सदस्य सहायक अभियंता वैदेही शरण, पारस कुमार, कनीय अभियंता सुमन कुमार, सिटी मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर शामिल थे. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र में जल स्तर नीचे जाने की मुख्य वजह यहां होने वाली डीप बोरिंग बतायी है. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि, निगम क्षेत्र में जल स्तर बनाये रखना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. गर्मी का महीना आ रहा है. इसलिए अभी से तैयारी की जा रही है. कार्यपालक अभियंता की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट पर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. शहरी क्षेत्र में बोरिंग पर नजर रखी जायेगी. बोरिंग कराने के लिए टीम के पास आवेदन देना होगा. टीम के सदस्य स्थल निरीक्षण के बाद निर्णय लेंगे. टीम से अनुमति लेने के बाद ही बोरिंग की अनुमति दी जायेगी.

निगम के निर्वाचन प्रभारी ने बूथ का किया निरीक्षण

देवघर नगर निगम के निर्वाचन प्रभारी अशोक राम ने डाबर ग्राम स्थित बूथ संख्या 174 का निरीक्षण किया. बीएलओ गीता देवी एवं सुपर वाइजर अतींदर कुमार मंडल से जानकारी ली. वहां पर एक चापाकल है. चुनाव में एक चापाकल से पर्याप्त पानी नहीं मिलने की बात कही गयी. इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गयी. उन्होंने बूथ पर पानी, बिजली, टेबुल-कुर्सी, सुरक्षा, रैंप आदि की व्यवस्था का जायजा लिया. इसकी रिपोर्ट निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अनिल कुमार के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी जायेगी.

Also Read: देवघर : राहुल गांधी के साथ गर्भगृह में पांच के प्रवेश की थी अनुमति, दिखे 14 लोग, अब उठ रहा सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें