संताल परगना में दो पुलों को मिली मंजूरी, देवघर और गोड्डा के लोगों को होगा फायदा, निशिकांत दुबे की पहल से बनी बात
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पहल पर देवघर और पथरगामा में दो पुलों के निर्माण की मंजूरी दी गई है. दोनों पुलों को बनाने में कुल 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
देवघर : ग्रामीण कार्य विभाग से देवघर व पथरगामा में दो उच्चस्तरीय पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसमें देवघर प्रखंड के ओझाजमुआ घाट से जोगीडीह घाट डढ़वा नदी पर 89 मीटर लंबा पुल बनेगा. इस पुल के निर्माण में 3.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं पथरगामा प्रखंड में सापिन नदी पर चिलकारा से हरला टोली पुल का निर्माण होगा. चिलकारा से हरला टोली तक 89 मीटर लंबा पुल बनेगा. इस पुल के निर्माण में 3.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
लोकसभा चुनाव के समय सांसद के सामने ग्रामीणों ने रखी थी बात
बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद डॉ निशिकांत दुबे इन गांवों में लोगों की समस्या से अवगत हो रहे थे, तो कई लोगों ने इसकी मांग रखी थी. सांसद ने चुनाव के बाद प्राथमिकता के आधार पर इन दोनों पुल की स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया था. सांसद ने विभागीय सचिव को दोनों पुल का डीपीआर बनाकर जल्द स्वीकृति देने के निर्देश दिया था. अब ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ने डीपीआर तैयार कर पुल की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए महालेखाकार को फंड उपलब्ध कराने पत्र निर्गत किया है.
क्या कहते हैं सांसद
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि चुनाव के दौरान इन गांवों में पुल के निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की गयी थी. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को चुनाव के बाद पुल का डीपीआर बनाकर स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया था. दोनों पुल की स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही टेंडर का निर्माण कार्य चालू कराया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत हर गांव में कनेक्टिविटी की सुविधा देना प्राथमिकता है.
–