आर्म्स एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
18 अक्टूबर 2023 को पालोजोरी थाना में दर्ज हुई थी प्राथमिकी, बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर युवकों से छिनतई का किया था प्रयास. लेकिन युवकों से हाथापाई होने के बाद बदमाश फरार हो गये थे.
पालोजोरी. पालोजोरी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी जामा थाना क्षेत्र के गेनुआ मारनी गांव निवासी खुर्शीद अंसारी के पुत्र अरबाज अंसारी को लंबे समय बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. अरबाज अंसारी पर एक युवक के साथ मिलकर पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुमगढ़ा गांव निवासी इरफान अंसारी को देशी कट्टा का भय दिखाकर छिनतई करने का आरोप है. इस संबंध में पुलिस ने पूर्व में ही घटना में शामिल एक युवक समसाद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं अरबाज लगभग छह माह से फरार चल रहा था. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र मंडल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के सभी पुराने वारंटियों की धरपकड़ तेज कर दी गयी है. इसी क्रम में पालोजोरी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कांड संख्या 99/23 में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.
छह माह पहले पालोजोरी के कुमगढ़ा में घटी थी घटना
18 अक्टूबर 2023 को पालोजोरी थाना क्षेत्र के कुमगढ़ा के पास दो युवकों ने रात के अंधेरे में कुमगढ़ा निवासी इरफान अंसारी को देशी कट्टा का भय दिखा कर छिनतइ का प्रयास किया था. इस संबंध में इरफान ने पालोजोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दुर्गापूजा की छुट्टी होने के कारण वह अपने चचेरे भाई इरफान अंसारी के साथ दुर्गापुर से वापस घर लौट रहा था. ट्रेन से जामताड़ा स्टेशन उतरने के बाद किसी वाहन के द्वारा दोनों पालोजोरी बाजार उतरे और पैदल ही गांव जा रहे थे. इसी क्रम में गांव के रास्ते में दो बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर छिनताई का प्रयास किया. लेकिन दोनों युवकों ने बदमाश के हाथ से कट्टा छीन लिया और झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं बदमाशों के साथ उठापटक भी हुई. वहीं कमजोर पड़ता देख बदमाश मोबाइल छीन कर वहां से फरार हो गये थे. बाद में पुलिस ने झाड़ियों से देशी कट्टा बरामद किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है