संवाददाता, देवघर.
नगर निगम की ओर से सातवें चरण के मतदान की पूरी तैयारी कर ली गयी है. शहरी क्षेत्र के 85 भवनों में मतदान केंद्र बनाया गया है. सभी जगहों पर पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था की गयी है. इससे मतदाताओं को मतदान के दिन कोई परेशानी नहीं होगी. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि चुनाव को लेकर नगर निगम की टीम एक माह से लगी हुई थी. टीम ने पूरी जवाबदेही से काम पूरा कर लिया है. पुलिस बल के देवघर आते ही आवासन में पानी, बिजली, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की. जिन बूथों पर चापाकल नहीं हैं, वहां शुक्रवार को टैंकर से पानी भेजा गया है. जहां शौचालय नहीं था, वहां चलंत शौचालय की व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को 35 जगहों पर टैंकर से पानी भेजा गया और 41 जगहों में चलंत शौचालय की व्यवस्था की गयी है. आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है