कांवरियों के ठहराव के लिए स्टेशनों पर रहेगी पर्याप्त व्यवस्था, बनाये जा रहे पंडाल
रावणी मेला की तैयारी को लेकर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने शनिवार को जसीडीह समेत देवघर व बैद्यनाथधाम स्टेशन का निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, जसीडीह श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने शनिवार को जसीडीह समेत देवघर व बैद्यनाथधाम स्टेशन का निरीक्षण किया. जसीडीह में डीआरएम ने स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म, न्यू सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट काउंटर, पोर्टिको, एमएफसी सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर अधिकारी व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. साथ ही मेले के दौरान श्रद्धालुओं व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. डीआरएम ने एमएफसी बिल्डिंग के फर्श की काफी चौड़ाई को लेकर उसे कम करने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों को स्टेशन पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. मेला से पहले सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद डीआरएम ने देवघर व बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंचे. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान इस बार भी स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इसके साथ ही ट्रेनों के ठहराव के समय को बढ़ाया जायेगा. टिकट काउंटर की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी, ताकि टिकट लेने में परेशानी नहीं हो. वहीं भीड़ बढ़ने पर मेला स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. कांवरियों की ठहराव के लिए तीनों स्टेशनों पर अधिक से अधिक स्थान दिया जायेगा, जो बिल्कुल नि:शुल्क रहेगा. परिसर में बड़े-बड़े पंडालों का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही मेले में आने वाले सुरक्षा कर्मी व रेल कर्मियों के ठहराव के लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी. इस बार अधिक संख्या में शौचालय की सुविधा उपलब्ध रहेगी. स्टेशन परिसर पर विशेष रूप से हरेक दिन सफाई की जायेगी. स्टेशन परिसर में लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे पूरे मेले के दौरान स्टेशन परिसर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. डीआरएम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झारखंड के डीजीपी से मिले थे. मेला से पहले झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक की जायेगी, जिसमें सुरक्षा सहित आपातकालीन स्थिति से निबटने पर चर्चा की जायेगी. बड़ी घटना होने की स्थिति में झारखंड पुलिस की मदद से भक्तों को राहत पहुंचायी जायेगी. इसके साथ ही मेला में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ व जीआरपी की तैनाती रहेगी. स्टेशन परिसर के हरेक स्थानों पर काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं, जिससे सभी प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. मेले में 24 घंटे तैनात रहेंगे चिकित्सक डीआरएम ने कहा कि मेले के दौरान स्वास्थ्य सुविधा यात्रियों को दी जायेगी. इसके लिए रेलवे के डॉक्टर पालीवार 24 घंटे तैनात रहेंगे. इसके साथ ही राज्य सरकार से मांग की गयी है कि वो भी एक डॉक्टर दें, जबकि स्कॉट एंड गाइड व संत जोंस एम्बुलेंस द्वारा शिविर लगाया जायेगा. इस मौके पर आरपीएफ कमांडेंट राहुल राज, एडीआरएम आशीष भारद्वाज, डीओएम पंकज कुमार यादव, सीनियर डीएमइ इएनएचएम अविनाश कुमार, एसीएम ब्रजेश कुमार, एइएन पिंटू दास, सीनियर डीइइ संजीत कुमार, स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, मुख्य हेल्थ इंस्पेक्टर डी गोप, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ऋषिदेव कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार आदि थे. हाइलाइट्स श्रावणी मेले को लेकर डीआरएम ने जसीडीह, देवघर व बैद्यनाथधाम स्टेशन का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है