युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सिकटिया जंगल में घायल मिले युवक की मौत मामले में हत्या का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी इरफान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य की तलाश कर रही है.
मधुपुर . बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सिकटिया निवासी युवक राजेश मुर्मू की मौत मामले में हत्या की शिकायत दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. विदित हो कि दुलमपुर जंगल में युवक जख्मी हालत में मिला था, जिसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने मामले में गांव के ही इरफान अंसारी को मुख्य आरोपी बनाते हुए शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपी युवक सेे पूछताछ के आधार पर कांड में संलिप्त दूसरे आरोपी की भी पुलिस ने पहचान कर ली है. कांड का दूसरा आरोपी घटना के बाद से फरार है. बताया जाता है कि वह बिहार के भभुआ का रहने वाला है. फिलहाल जगदीशपुर में रहकर एक कारखाना में काम करता है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द हत्या कांड के दूसरे आरोपी को पकड़ लिया जायेगा. घटना को लेकर सिकटिया निवासी मृतक युवक राजेश मुर्मू कि पत्नी चंपा सोरेन ने बुढ़ैई थाना में बुधवार को हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था, जिसमें इरफान अंसारी समेत उसके साथ के अन्य सदस्यों को आरोपित बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है