लक्ष्मी गणेश महायज्ञ में मायापुर से आये कलाकारों के भजनों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु
चितरा कोलियरी स्थित दुखिया मंदिर में श्रीश्री 1008 गणेश लक्ष्मी महायज्ञ में बंगाल मायापुर से आये कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी और श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.
चितरा . चितरा कोलियरी स्थित दुखिया मंदिर परिसर में आयोजित श्रीश्री 1008 गणेश लक्ष्मी महायज्ञ के दौरान शुक्रवार की रात को मायापुर इस्कॉन से आये विदेशी भक्तों ने एक बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर हरिदास ने हरि नाम संकीर्तन हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे..हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे को अलग-अलग सुरों में प्रस्तुत किया.,जिसे सुनकर दर्शक भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में झूमने लगे, वही मायापुर से आये भक्तों ने कई भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों को खूब झूमाया. वहीं इन विदेशी भक्तों के साथ आयी विदेशी महिलाओं व पुरुष भक्तों ने भी भजनों के साथ नृत्य कर सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबो दिया. मौके पर प्रह्लाद दास, वनमाली दास, कृष्णा राशि दास, मधुमय गोउर, सुंदर दास, प्रताप रुद्र दास, भक्ता हरि दास, विश्वजीत दास, जर्सी दास, कृष्णा प्रिया दासी, ओल्गा दासी, युगल किशोर दासी, राधिका रति दासी, ब्रज लीला दासी के अलावा यज्ञ समिति चितरा कोलियरी ट्रस्ट के कई सदस्य उपस्थित थे. शुक्रवार की देर रात को राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने भी भजनों की प्रस्तुति दी. मौके पर स्थानीय कलाकार राजेश राय, राधा व पूजा ने किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये, समेत अन्य भजनों को प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है