8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाकारों की टीम ने शिव तांडव, भष्मासुर वध समेत विभिन्न प्रसंगों पर पेश की नाट्य प्रस्तुति

बाबा मंदिर परिसर में बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली आयोजित हरिनाम कीर्तन में कलाकारों ने विभिन्न धार्मिक प्रसंगों से जुड़ी नाट्य प्रस्तुति दी. लोगों ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया.

संवाददाता, देवघर . बाबा मंदिर परिसर में बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली के द्वारा आयोजित मास व्यापी हरिनाम कीर्तन में भक्तों की काफी भीड़ हर दिन जुट रही है. इस महायज्ञ का शनिवार को अंतिम दिन है. रविवार की सुबह विधिवत पूजा पाठ के बाद इस अनुष्ठान का समापन हो जायेगा. वहीं मंगलवार को मंडली के लोग कलश विसर्जन के लिए सड़क मार्ग से हरिद्वार के लिए रवाना होंगे. उसके बाद मंडली की बैठक होगी, जिसमें नगर में नारायण भोग तथा ब्राह्मण भोग के आयोजन पर निर्णय होगा. वहीं शुक्रवार को बाबा मंदिर में रात आठ बजे से दीपक मिश्रा उर्फ जोंटी ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी. वहीं अलग- अलग नाट्य कार्यक्रम में लोग देर रात तक परिसर में बैठक कर आनंदित होते दिखे. दीपक और उनके ग्रुप ने शिव तांडव, भष्मासुर वध, महाकाल की भीष्मआरती, हनुमानजी का सिंहदूर वरण, राधा रानी का मार्मिक दृश्य, बाल कान्हा के द्वारा माखन चोरी आदि की कई अलग-अलग झांकी की भी प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम रात करीब 12 बजे तक चलता रहा. वहीं देर रात में भी कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडली के अध्यक्ष सुरेश मिश्र, महामंत्री विनोद दत्त द्वारी, मेंटू खवाड़े, सीताराम पंडित, कुलदीप मिश्र, कारू कर्म्हे, मुन्नी बाबा, कन्हैया चरण मिश्र, भोलानाथ बलियासे, बाबा कुंजीलवार, नवीन खवाड़े आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें