18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : जमीन विवाद में आमगाछी के अरुण को मारी गोली, धनबाद रेफर

अरुण ने पुलिस को बताया कि करीब आठ बजे वह देवघर से घर स्कूटी से लौट रहा था, तभी ओवरब्रिज पर मुंह में कपड़ा बांधे अपाची सवार तीन अपराधियों ने रोककर पीछे से पीठ में गोली मारा.

देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित लीला मंदिर के समीप ओवरब्रिज पर सोमवार की रात बाइक सवार अज्ञात युवकों ने देवघर से लौट रहे आमगाछी निवासी 50 वर्षीय अरुण कुमार यादव को गोली मार दी. घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. वे एक हमलावर को पहचानने का दावा कर रहे हैं और उसका नाम अनुराग आनंद बता रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध को पकड़ कर सदर अस्पताल तक लाया. बाद में घटना की सूचना पाकर रिखिया थाने की पुलिस सदर अस्पताल आयी, तो पकड़े गये संदिग्ध को उनके हवाले कर दिया. उसे लेकर रिखिया थाने की पुलिस छापेमारी के लिये निकली. बताया जाता है कि गोली लगने के बाद अरुण खुद स्कूटी चलाते हुए डेढ़ किलोमीटर दूर घर तक गये, तब परिजनों ने इलाज के लिये कार से सदर अस्पताल पहुंचाया.

दाएं तरफ पीठ में लगी गोली, बायीं ओर जाकर फंसी

ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ कुमार अनिकेत ने प्राथमिक उपचार के बाद अरुण का एक्सरे कराया, रिपोर्ट से पता चला कि दाएं तरफ पीठ में गोली लगी और जाकर बायीं ओर पीठ में ही फंस गयी. फिलहाल अरुण को बेहतर इलाज के लिये धनबाद रेफर कर दिया. बाद में मामले की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजीव कुमार, एसआइ कुमार अभिषेक तकनीकी सेल के सदस्यों के साथ सदर अस्पताल आये और घायल अरुण के बयान का वीडियो रिकॉर्डिंग की.

जमीन अपने नाम कराने का दे रहा था दबाव

अरुण ने पुलिस को बताया कि करीब आठ बजे वह देवघर से घर स्कूटी से लौट रहा था, तभी ओवरब्रिज पर मुंह में कपड़ा बांधे अपाची सवार तीन अपराधियों ने रोककर पीछे से पीठ में गोली मारा. उस दौरान उसने एक को पहचान लिया. अरुण के मुताबिक, वह सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के सतनगढ़ का रहनेवाला है और रांगा मोड़ के आगे जटाही तरफ रहता है. अरुण ने बताया कि उसने वर्ष 2009 में अनुराग के चाचा को जमीन दी थी, जो चार दिन पूर्व से अपने नाम कर देने का दबाव बना रहा था. अरुण का दावा है कि उसी जमीन विवाद में उसे गोली मारी गयी. इधर आसपास के लोगों के अनुसार अरुण भी जमीन कारोबार करता है. मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव सदर अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ की. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

एसडीपीओ ने क्या कहा

जमीन विवाद में 144 हुआ था, जिसमें कोर्ट से अरुण लौट रहा था, तो घात लगाये बाइक सवार दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे गोली मारी. अरुण घायल है. एक हमलावर पुलिस हिरासत में है. उसकी निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी करायी जा रही है.

ऋत्विक श्रीवास्तव, एसडीपीओ देवघर

Also Read: देवघर : बुधवार को बाबा का तिलक, मिथिला में शुरू हो जायेगी होली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें