बाबा की स्पर्श पूजा शुरू होते ही उमड़े भक्त

पूर्णिमा तिथि के अवसर पर मासव्यापी श्रावणी मेला का सोमवार को विधिवत समापन हो गया. दोपहर के समय अरघा को हटा लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:24 PM
an image

संवाददाता, देवघर रक्षा बंधन के साथ पूर्णिमा तिथि के अवसर पर मासव्यापी श्रावणी मेला का सोमवार को विधिवत समापन हो गया. दोपहर के समय अरघा को हटा लिया गया. इसके बाद पहले की तरह बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा प्रारंभ कर दी गयी. बाबा की स्पर्श पूजा करने के लिए भक्तों के प्रवाह में तेजी देखी गयी. दोपहर करीब सवा एक बजे बाबा मंदिर प्रशासक सह डीसी विशाल सागर पत्नी और बेटे के साथ बाबा मंदिर पहुंचे. उनके साथ बाबा मंदिर प्रभारी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे. डीसी व उनके परिवार सहित जिले के अन्य अधिकारियों को प्रशासनिक भवन के ऊपर में बाबा मंदिर के इस्टेट पुरोहित ने विधिवत गौरी एवं गणेश की पूजा करायी. इसके बाद बाबा मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने डीसी सहित अन्य अधिकारियों को संकल्प कराया. प्रशासनिक भवन के रास्ते सभी गये गर्भगृह संकल्प के उपरांत डीसी की अगुवाई में सभी अधिकारी प्रशासनिक भवन के रास्ते से ही शीघ्रदर्शनम के लिए बने ओवरब्रिज होते हुए गर्भगृह पहुंचे. मंझला खंड में सभी के सामने अरघा को हटाया गया. इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से हर-हर महादेव के नारे लगाये. इसके बाद डीसी तथा अन्य अधिकारियों ने बाबा भोले नाथ की षोडशोपचार विधि से पूजा कर मेला बेहतर तरीके से संपन्न होने के लिए बाबा काे नमन कर आभार जताया गया. भक्तों के बीच बांटे गये प्रसाद बाबा की पूजा करने के डीसी तथा अन्य अधिकारियों ने बाबा पर अर्पित किये गये भोग प्रसाद को मंदिर परिसर में मौजूद कांवरियों तथा अन्य लोगों के बीच वितरित किया. मौके पर डीडीसी नवीन कुमार, मधुपुर एसडीएम आशीष अग्रवाल, बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम सागरी बराल, एनडीसी शैलेश कुमार सिंह, डीएसओ नरेश रजक, मंदिर के सहायक प्रभारी संतोष कुमार, डीएफओ अभिषेक प्रसाद, सीओ अनिल कुमार आदि मौजूद थे. —————————————————- श्रावणी मेला के समापन के साथ मंदिर से हटा अरघा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version