प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह के चटर्जी मैदान में आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-बी का पहला लीग शुक्रवार को डीएसए ईस्टन रेलवे आसनसोल व झाझा रेलवे टीम के बीच खेला गया. मैच में आसनसोल की टीम ने आठ रनों से जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. आसनसोल टीम के कप्तान निखिल सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में सभी विकेट पर 157 रनों का लक्ष्य रखा. इसमें बल्लेबाज तन्मय 24 व साहिल अंसारी ने 20 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी झाझा की टीम ने 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी और आठ रनों से मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. इसमें बल्लेबाज हरि ने 30 गेंदों में 49 रन बनाये, जबकि आसनसोल टीम के गेंदबाज तन्मय कुमार व साकेत ने दो-दो विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच तन्मय कुमार को दिया गया. मैच में निर्णायक चंदन कुमार व अभिषेक आनंद तथा स्कोरर राहुल कुमार, अनिकेत कॉमेंटेटर शैलेश कुमार थे. मौके पर मां मनसा क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे. टूर्नामेंट के ग्रुप-बी का दूसरा लीग मैच शनिवार को इलेवन स्टार लखीसराय व सनराइज धनबाद के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है