17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21.29 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है वाशिंग पिट : डीआरएम

आसनसोल रेल मंडल डीआरएम चेतनानंद सिंह ने लिया जायजा

मधुपुर. आसनसोल रेल मंडल डीआरएम चेतनानंद सिंह ने शनिवार को 21.29 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हो रहे वाशिंग पिट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मधुपुर-जसीडीह एवं इसके आसपास के क्षेत्रों से खुलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के रखरखाव को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित करने के लिए मधुपुर स्टेशन पर भी एक अत्याधुनिक कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. वाशिंग पिट में दी जाने वाली सुविधाओं में कैटवॉक, स्टेबलिंग लाइन, कोच की मरम्मत के लिए ईओटी क्रेन से सुसज्जित सिकलाइन शेड और सर्विस बिल्डिंग, कंप्रेसर रूम और 50 हजार गैलन पानी की टंकी जैसे संबंधित बुनियादी ढांचे के साथ 600 मीटर लंबा रख रखाव पिट होगा. स्टेबलिंग लाइनों और अन्य सुविधाओं के विद्युतीकरण से इसकी परिचालन क्षमता में और वृद्धि होगी. इससे आधुनिक परिसर स्टेशन को स्थानीय स्तर पर ट्रेन रख रखाव को संभालने व सक्षम बनने में मदगार साबित होगा. मौके पर आरपीएफ के अधिकारी व रेल कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें