Deoghar News: सरकार ने योजनाओं के लिए जो राशि आवंटित की है, उसे सही तरीके से खर्च करें, ताकि एजी को किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं हो. साथ ही जो भी पूर्व की आपत्तियां हैं, उसका निराकरण शीघ्र समिति को भेजें. यह निर्देश शुक्रवार को सर्किट हाउस में विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति नीलकंठ सिंह मुंडा ने दिये. उनकी अध्यक्षता में समिति ने देवघर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समिति के पास जो भी आपत्तियां आयी हैं, उन मामलों को विभागीय स्तर पर देखें, इसमें कतई कोताही नहीं बरती जाये.
समीक्षा के दौरान समिति ने निर्देश दिया कि जिस योजना के लिए राशि दी गयी है, उन योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूर्ण करें. सदस्य अमर बाउरी ने कहा कि एजी को कई प्रकार की त्रुटियां मिलती है, समिति विभागों के साथ बैठ कर समस्या का समाधान करती है. इसी क्रम में देवघर में भी समीक्षा हुई है और अधिकारियों को बेहतर तरीके से योजनाओं का संचालन और समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस समीक्षा बैठक में लोक लेखा समिति के सदस्य अमर कुमार बाउरी और आलोक चौरसिया शामिल थे.
बैठक शुरू होने से पूर्व डीसी विशाल सागर ने समिति के सभापति और सदस्यों का स्वागत किया. बैठक में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीएफओ, एसी चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेशक परमेश्वर मुंडा, सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, डीटीओ शैलेंद्र रजक, डीपीआरओ रवि कुमार, डीएसओ, राज्यकर आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, इइ विद्युत आपूर्ति, पीएचइडी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डीएसडब्ल्यूओ, डीडब्ल्यूओ सहित जिले के सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
लोक लेखा समिति के सदस्य पहुंचे बाबा मंदिर
देवघर जिले में योजनाओं की समीक्षा में पहुंची लोक लेखा समिति की टीम के सदस्य बाबा मंदिर आये. टीम में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, अमर बाउरी एवं आलोक चौरसिया मौजूद थे. सभी को मंदिर मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने प्रशासनिक भवन में विधिवत संकल्प कराकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा करायी. इसके बाद सदस्यों ने मां पार्वती की पूजा कर आरती के साथ पूजा संपन्न किया. टीम के साथ नोडल पदाधिकारी के तौर पर डीएसओ अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.