20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक अध्यापक संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर बनायी रणनीति

मधुपुर की पटवाबाद पंचायत में सहायक अध्यापक संघ ने आंदोलन की रुपरेखा पर चर्चा की. बताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जायेगा.

मधुपुर : प्रखंड क्षेत्र की पटवाबाद पंचायत के फौजी मोड़ के पास सोमवार को मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर सहायक अध्यापक संघ के सदस्यों की बैठक मो. आरिफ अंसारी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर जिला अध्यक्ष अरुण झा ने कहा कि पटवाबाद, नारायणपुर व सुग्गापहाडी संकुल के संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम 20 जुलाई को होना तय किया गया है, इसी तैयारी को लेकर बैठक की गयी. उन्होंने कहा कि सभी अध्यापक 19 जुलाई को रात्रि में पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस से रवाना होंगे. उन्होंने कहा इस बार सरकार से हमारी लड़ाई जो चल रही है उसको हमलोगों को जीतना है, साथ ही सरकार को अल्टीमेटम देंगे कि जिस प्रकार 2018- 19 का आंदोलन हुआ और हमलोगों ने उस समय की रघुवर सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया था. इस सरकार के साथ भी किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सविंदा संवाद में जो वादा किया था कि समान कार्य का समान वेतन दिया जायेगा. बताया कि पारा शिक्षकों को सिर्फ सहायक शिक्षक का नाम दिया है. लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. न मानदेय सम्मानजनक है. इपीएफ की सुविधा नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि मांगें पूरा नहीं हुई तो इस सरकार को भी उखाड़ फेंकने का काम हमलोग करेंगे. मौके पर जिला प्रधान सचिव मुकेश यादव, मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, प्रखंड सचिव मो. शमशेर अंसारी, मो. आरिफ, मो. मोइन अल्ताफ, नूर आलम, हमीम, कलीम, शहाबुल्लाह, समीर, सफाउल, बिनोद, अंजुम, भरत, इम्तियाज, नूर हसन, रविन्द्र सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें