कजरा टंडेरी में एसबीआइ शाखा का हुआ उद्घाटन

चुनाव के समय गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे से शाखा खोलने की थी मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 8:04 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के कजरा टंडेरी में शनिवार को एसबीआइ की नयी शाखा का उद्घाटन एसबीआइ के एमडी राणा संतोष कुमार सिंह ने ऑनलाइन किया. इस अवसर पर बैंक में पदस्थापित कर्मी व अधिकारी समेत मधुपुर शाखा के अधिकारी उपस्थित रहे. बताया जाता है कि कजरा टंडेरी गांव से बैंकों की दूरी अधिक होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. चुनाव के समय गोड्डा सांसद डाॅ निशिकांत दुबे जब कजरा टंडारी पहुंचे थे तो ग्रामीणों ने बैंक की शाखा खोलने की मांग रखी थी. सांसद में ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद एसबीआई का नया ब्रांच खुल जायेगा. बैंक प्रारंभ हो जाने से अब ग्रामीणों को मधुपुर की दूरी तय नहीं करनी होगी. छात्र, किसान और बुजुर्गों को काफी सुविधा होगी. गांव में बैंक खुलने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version