Loading election data...

Jharkhand Crime News: श्रावणी मेला ड्यूटी में तैनात ATS जवान ने गोली मारकर की खुदकुशी

श्रावणी मेला की ड्यूटी के लिए देवघर पहुंचे एटीएस के जवान रंजीत पासवान ने खुद को गोली मार ली. जिससे घटनास्थल पर ही जवान की मौत हो गयी. वहीं, इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा.

By Contributor | August 14, 2022 11:11 AM

Deoghar news: श्रावणी मेला की ड्यूटी के लिए देवघर पहुंचे एटीएस के जवान रंजीत पासवान ने खुद को गोली मार ली. जिससे घटनास्थल पर ही जवान की मौत हो गयी. यह घटना आरमित्रा स्कूल परिसर में बने कैंप में हुई. इसी कैंप में जवान ठहरा हुआ था. गोली उसके गले में लगी और घटनास्थल पर दायीं तरफ पिस्टल व छाती पर मोबाइल पड़ा मिला.

एटीएस मुसाबनी में जवान की थी पोस्टिंग

मृतक जवान का पैतृक घर गढ़वा जिला है. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, उसकी एटीएस मुसाबनी में पोस्टिंग थी. हाल ही में उसने जैप-7 (हजारीबाग) में रहते हुए एटीएस की परीक्षा पास की थी. उधर, घटना की सूचना पाकर देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट, सदर एसडीपीओ पवन कुमार, सार्जेंट मेजर शेरू रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने अपने स्तर से हरेक बिंदु को ध्यान में रखकर जांच की. जांच के दौरान सदर अस्पताल से चिकित्सक को भी बुलाया गया. चिकित्सक ने भी अपने स्तर से जांच कर जवान को मृत घोषित किया. वहीं पुलिस ऑफिसर एसोसिएशन व पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को सदर अस्पताल भेजा. रविवार को जवान के शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा.

खुद को गोली मारने की आशंका

पुलिस पदाधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर की गयी जांच में बताया कि प्रथमदृष्टया मृत जवान को देखने से ऐसा लगता है कि वह घटना से पहले अपने बेड पर बैठा हुआ था. इस दौरान संभवत: वह मोबाइल से बात भी कर रहा था. दाहिने हाथ से उसने अपने गले में दाहिनी ओर फायर किया है. इस घटना के बाद उसका सर्विस पिस्टल दाहिनी ओर गिर गया और वह बेड पर लुढ़क गया. जबकि उसका मोबाइल उसके सीने के पास आकर गिर गया.

कहते हैं एसपी

वहीं, एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा.

Also Read: Jharkhand News: 15 अगस्त को लेकर होटल व लॉज की चेकिंग, बड़े वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

एफएसएल टीम ने की जांच

दुमका एफएसएल टीम ने एसडीपीओ व नगर पुलिस के पदाधिकारियों की मौजूदगी में घटनास्थल की गहन जांच की. सूत्रों की मानें तो एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से हरके बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए सैंपल कलेक्ट किया. साथ ही घटना को सुसाइडल ही माना.

परिजनों को दी गयी सूचना

जिला प्रशासन की ओर से घटना के बाद शनिवार की शाम मृतक एटीएस जवान रंजीत पासवान के घरवालों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. रविवार को परिजनों के देवघर पहुंचने के बाद वह नगर पुलिस के समक्ष बयान देंगे. उसके बाद पुलिस की ओर से आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.

रिपोर्ट: अजय यादव, देवघर

Next Article

Exit mobile version