मारगोमुंडा . थाना क्षेत्र के अर्जुनका गांव में ग्रामीणों ने साइबर आरोपी को पकड़ने आयी पुलिस टीम पर हमला कर उसे हिरासत से छुड़ा ले गये. हमले में थाना प्रभारी व एसआइ घायल हो गये. घटना को लेकर मारगोमुंडा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना प्रभारी अमित कुमार को सूचना को मिली कि अर्जुनका गांव में कुछ लोग साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. सूचना के सत्यापन को लेकर सर्किल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार मधुपुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमित कुमार, मधुपुर महिला थाना प्रभारी, ललिता कुजूर, एसआई नागेंद्र राम, एएसआई राजू उरांव, आरक्षी मनभरन यादव व राजीव मुर्मू के साथ अर्जुनका गांव पहुंचे. टीम ने गांव स्थित आंगनबाड़ी के पीछे एक लड़के को पुलिस गाड़ी को देखने के बाद भागते देखा. भागने के क्रम में पुलिस ने उक्त लडके को खदेड़कर पकड़ लिया, जिसने पूछताछ में अपना नाम अनिल यादव बताया. वहीं पूछताछ के दौरान युवक के परिजन दिनेश यादव, कलावती देवी, सुनील यादव अचानक मौके पर पहुंचे गये और गाली गलौज देते हुए पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ हमला कर मारपीट करने लगे और हिरासत में लिये गये अनिल यादव को भगा दिया. बताया कि हमले के दौरान थाना प्रभारी के दाहिने घुटने व एसआइ नागेंद्र राम के चेहरे में चोटें आयीं हैं. इसके बाद दिनेश यादव, कलावती देवी एवं सुनील यादव भी वहां से भाग गये. पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस के कब्जे से अनिल यादव को भगा लेे जाने के आरोप में थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें दिनेश यादव, कलावती देवी,अनिल यादव, सुनिल यादव को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है