14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : बालू ट्रैक्टर का पीछा कर रही नगर थाने की पुलिस टीम पर हमला

रविवार सुबह में बालू ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए पीछा कर रही नगर थाने की पुलिस टीम पर कारोबारियों सहित उनके लोगों द्वारा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. उस दौरान गश्ती दल के एक एएसआइ के साथ अवैध बालू कारोबारियों समेत उनके लोगों द्वारा धक्का-मुक्की कर सरकारी गाड़ी पर रोड़ेबाजी किये जाने की भी चर्चा है.

प्रभात खबर टोली, देवघर/जसीडीह : रविवार सुबह में बालू ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए पीछा कर रही नगर थाने की पुलिस टीम पर कारोबारियों सहित उनके लोगों द्वारा हमला किये जाने का मामला सामने आया है. उस दौरान गश्ती दल के एक एएसआइ के साथ अवैध बालू कारोबारियों समेत उनके लोगों द्वारा धक्का-मुक्की कर सरकारी गाड़ी पर रोड़ेबाजी किये जाने की भी चर्चा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अवैध बालू ट्रैक्टर का पीछा करते हुए नगर थाना गश्ती दल सुबह में जसीडीह थाना क्षेत्र के कुरेवा, गिधनी इलाके तक पहुंच गयी. उसी क्रम में गिधनी मोड़ बरगद पेड़ के समीप अवैध बालू ट्रैक्टर के चालक द्वारा मोबाइल से संपर्क कर अन्य बालू कारोबारियों समेत अपने लोगों को बुलाकर पुलिस टीम को घेर लिया गया. पुलिस गश्ती दल की गाड़ी में मात्र एक एएसआइ, चालक व दो सुरक्षाकर्मी थे. अकेले पाकर एएसआइ के साथ वे लोग धक्का-मुक्की करने लगे. किसी तरह पुलिस टीम गाड़ी लेकर भागने लगी, तो आक्रोशित लोगों ने उनकी गाड़ी पर रोड़ेबाजी भी कर दी. निकलने के क्रम में एक स्थान पर पुलिस टीम की गाड़ी फंस गयी. इसके बाद मामले की सूचना जसीडीह थाने को भी दे दी. सूचना पाकर गिधनी मोड़ के समीप जसीडीह पुलिस टीम भी पहुंची. जसीडीह पुलिस टीम को आता देख अवैध बालू कारोबारी व उनके लोग भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दूसरा ट्रैक्टर बुलवाया और नगर थाने की फंसी हुई सरकारी गाड़ी को निकलवाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नगर थाना गश्ती दल सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी से थी. हालांकि पुलिस इससे अनभिज्ञता जता रही है. आधिकारिक तौर पर कोई कुछ नहीं बोल रहे हैं. बाद में जसीडीह पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले का पता करने का भी प्रयास किया. जानकारी हो कि इसी वर्ष 21 जून को जसीडीह के कुरेवा टोला के समीप बालू कारोबारियों द्वारा जसीडीह पुलिस टीम पर हमला किया गया था. हाइलाट्स एएसआइ के साथ धक्का-मुक्की व पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें