देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधा इलाके में एक जमीन के टुकड़े पर अवैध तरीके से कब्जा जमा रहे असमाजिक तत्वों को रोकने पर जमीन मालिक के साथ मारपीट कर धमकी देने व 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस बावत नगर थाना क्षेत्र के झौंसागढ़ी निवासी राजकुमार ड्रोलिया ने रिखिया थाना में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि थाना क्षेत्र के बंधा इलाके में घेराबंदी की हुई उनकी रजिस्टर्ड 3.5 एकड़ की जमीन है. दो दिन पहले वो जमीन की अोर गये तो देखा कि अकरम खान सहित पांच-सात अन्य चहारदीवारी तोड़ कर नींव खुदवा रहा है. उसे देखते ही अकरम व अन्य साथी गाली-गलौच करते हुए उसके पास पहुंचे व गले में गमछा डालकर जमीन पर पटक दिया. जान मारने की नीयत से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए कहा कि जमीन छोड़ दो, जबकि पीड़क ने कहा कि उनके परिवार ने 63 वर्ष पहले रजिस्ट्री कर जमीन ली थी. आरोपी अकरम ने कहा तु्म्हारे भाई शिव कुमार को 17 जनवरी को चोपामोड़ के समीप मरवा दिया था, तुम्हें भी मरवा देंगे. जान प्यारी है तो जमीन को भूल जाओ और इधर कभी मत आना.वरना तुम भी मर जाओगे.
देवघर ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में वाहन चेकिंग अभियान चला कर 1,73, 650 रुपये का जुर्माना वसूला है. इस दौरान 49 वाहनों की जांच कर 12 चालकों का लाइसेंस जब्त किया गया. वहीं एक वाहन जब्त कर थाना लाया गया. 48 वाहन चालकों से 1.73 लाख का चालान काटा गया. यह जानकारी सीसीआर डीएसपी आलोक रंजन ने दी.