देवघर : जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में 28.6 फीसदी ही रही उपस्थिति, दूसरे दिन की परीक्षा की पुख्ता तैयारी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पहले दिन देवघर के 44 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. पहले दिन तीनों पालियों में तकरीबन 28.6 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए.
प्रमुख संवाददाता, देवघर : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पहले दिन देवघर के 44 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. पहले दिन तीनों पालियों में तकरीबन 28.6 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में 15840 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन लगभग 71.4 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कड़ी चौकसी, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी और वेबकास्टिंग के जरिए पुख्ता मॉनिटरिंग के बीच कदाचार मुक्त और जेएसएससी की एसओपी के मुताबिक परीक्षा संपन्न करायी गयी. दूसरे दिन की परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. यह जानकारी समाहरणालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस में डीसी विशाल सागर ने दी. उनके साथ एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग भी थे. डीसी ने जानकारी दी कि पहली पाली की परीक्षा जो सामान्य ज्ञान की थी, उसमें 4549 अभ्यर्थी उपस्थित और 11287 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. वहीं दूसरी पाली (जनजातीय भाषा की परीक्षा) में 4545 उपस्थित और 11291 अनुपस्थित रहे, जबकि तीसरी पाली में भाषा ज्ञान पेपर की परीक्षा में 4531 उपस्थित और 11309 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. सभी अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज की गयी थी.
वेबकास्टिंग से सीधे आयोग कर रहा मॉनिटरिंग
डीसी ने जानकारी दी कि 44 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी तो थी ही, सभी केंद्रों की परीक्षा के दौरान वेबकास्टिंग भी करायी जा रही थी, इससे जेएसएससी के पदाधिकारी सीधे जुड़े रहे और मॉनिटरिंग करते रहे.कदाचार रोकने की मुक्कमल तैयारी
उन्होंने तैयारी को लेकर कहा कि सभी केंद्रों पर सेंटर सुप्रीटेंडेंट, आब्जर्वर, लॉ एंड ऑर्डर के लिए स्टेटिक मैजिस्ट्रेट, प्रश्न पत्र और परीक्षा मेटेरियल पहुंचाने के लिए पेट्रोलिंग मैजिस्ट्रेट और सबके ऊपर जोनल मैजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्ति की गयी थी, ताकि कहीं से भी चूक नहीं हो. यही कारण है कि पहले दिन देवघर में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में हम लोग सफल रहे.पेपर लीक मामले में नया कानून सख्त, अलर्ट रहें होटल, लॉज, अपार्टमेंट के मालिक : एसपी
प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले से ही सभी होटलों, लॉज और अन्य ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया गया. उन्होंने सभी होटल, अपार्टमेंट, लॉज सहित अन्य ऐसे जगह जहां लोग ठहरते हैं, सभी को हिदायत दी है कि पेपर लीक मामले में जो नया कानून है काफी सख्त है. कदाचार में कहीं किसी की संलिप्तता मिली या जानकारी छिपाने की बात सामने आयी, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. ज्ञात हो कि रविवार को भी तीन पालियों में परीक्षा होनी है. 44 केंद्रों पर पहले दिन की तरह ही पुख्ता व्यवस्था रहेगी. डीपीआरओ राहुल कुमार भारती और एपीआरओ राेहित विद्यार्थी मौजूद थे.————————————-
देवघर में पहले दिन सीजीएल की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त हुई : डीसी-71.4 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं हुए शामिल
-सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, सीसीटीवी की निगरानी में कड़ी मॉनिटरिंग-सेंटरों से हुइ वेबकास्टिंग, सीधे आयोग से जुड़े रहे केंद्र
– सभी सेंटरों में लगाये गये थे जैमरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है