संकुल साधन सेवी ने विद्यालय का लिया जायजा

करौं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आलमपुर में बच्चों की उपस्थिति कम

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:56 PM

करौं. विद्यालय को सुचारू रूप से संचालन को लेकर शुक्रवार को संकुल साधन सेवी राकेश कुमार राय ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जाकर जायजा लिया. इस दौरान उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आलमपुर में बच्चों की उपस्थिति कम पायी गयी. इसको लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आसनसोल, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चकदहा आदि का भ्रमण कर विद्यालय के सचिवों को निर्देश दिया. उन्होंने शिक्षकों को नियमित रूप से समय पर विद्यालय आने का निर्देश दिया. विद्यालय में शौचालय, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था जायजा लिया. कहा कि छात्र-छात्राएं रोजाना हाथ धोकर भोजन करें. इस अवसर पर उन्होंने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय देवीपुर में पानी की समस्या को देखा. उन्होंने विद्यालय में पानी की समस्या को लेकर वरीय अधिकारी को पत्र लिखे जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version