15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति घटी, ठिठुरन से बच्चे परेशान

माता-पिता व गार्जियन का कहना है कि स्कूलों का सिलेबस बच्चों ने पूरा कर लिया है. अब फाइनल परीक्षा का रीविजन भी पूरा हो गया है. ऐसे में स्कूलों में छुट्टी होने से बच्चों की पढ़ाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

देवघर का तापमान लगातार बदल रहा है. घने कोहरा के कारण यातायात व्यवस्था भी प्रभावित है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री एवं अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रहा. बदलते मौसम की वजह से सरकारी, प्राइवेट व निजी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति लगातार घट रही है. एक अनुमान के मुताबिक सरकारी स्कूलों में औसतन उपस्थिति 60 से 70 फीसदी ही होती है. लेकिन, ठंड में छात्रों की उपस्थिति करीब 30 फीसदी तक घट गयी. प्राइवेट स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति में औसतन 20 फीसदी तक की कमी आयी है. ठंड में ठिठुरन की वजह से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. मां-बाप के साथ गार्जियन भी इस ठंड से परेशान हैं. बावजूद स्कूल प्रबंधन ना तो स्कूलों में छुट्टी घोषित कर रहा है. ना ही वर्ग कक्ष के संचालन के समय में कोई फेरबदल कर रहा है. छोटे छोटे बच्चों के इस परेशानी से हर कोई परेशान हैं.

मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिन में देवघर का न्यूनतम तापमान

माता-पिता व गार्जियन का कहना है कि स्कूलों का सिलेबस बच्चों ने पूरा कर लिया है. अब फाइनल परीक्षा का रीविजन भी पूरा हो गया है. ऐसे में स्कूलों में छुट्टी होने से बच्चों की पढ़ाई पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. स्कूलों के प्रबंधन से अनुरोध करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले छह दिन में देवघर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहने की उम्मीद है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री, अधिकतम तापमान 22 डिग्री, गुरुवार व शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, अधिकतम तापमान 21 डिग्री, शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 डिग्री, रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 डिग्री एवं सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Also Read: देवघर में आज से और बढ़ेगी ठंड, 16 जनवरी के बाद राहत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें