राजकीय समारोह में शामिल होना गौरवपूर्ण क्षण: आकाश
मधुपुर महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट-थ्री के आकाश सोरेन ने राजकीय समारोह में शामिल होने को आकाश ने एक गौरवपूर्ण क्षण बताया.
प्रतिनिधि, मधुपुर बिहार-झारखंड के 16 सदस्यीय एनएसएस टीम में शामिल मधुपुर महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट-थ्री के आकाश सोरेन का लाल किला में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए हुआ था. राजकीय समारोह में शामिल होने को आकाश ने एक गौरवपूर्ण क्षण बताया. पूरे झारखंड से मात्र दो छात्रों का ही चयन किया गया था, जिसमें एक आकाश था. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनिता गुआ हेंब्रम ने उनका चयन किया. आकाश ने बताया कि अपने सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले की प्राचीर पर ध्वज फहराते हुए देखा. साथ ही इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का वह साक्षी बना. आकाश मधुपुर प्रखंड के बुढ़ैई के रघुनाथपुर गांव का रहने वाला है. उसके पिता कृषिक हैं और इसी पेशे से परिवार का भरण-पोषण कर बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं. एसकेएमयू के कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह व मधुपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनिता गुआ हेंब्रम समेत सभी अध्यापकों ने उसे शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है