घर में जन्मे व दुर्गम क्षेत्र के बच्चों पर रखा जायेगा विशेष ध्यान

जिले में 15 से 21 नवंबर तक नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में जिला आरसीएच पदाधिकारी सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि नवजात बच्चे की देखभाल करना जरूरी होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 8:41 PM
an image

संवाददाता, देवघर : जिले में 15 से 21 नवंबर तक नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में जिला आरसीएच पदाधिकारी सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि नवजात बच्चे की देखभाल करना जरूरी होता है. इसके लिए सरकारी स्तर पर महिलाओं की प्रेगनेंसी से लेकर उनकी डिलवेरी तक नियमित जांच व इलाज किया जा रहा हैृ साथ ही नवजात का भी इलाज सरकारी स्तर बेहतर किया जाता है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रोहन मुकुल ने कहा कि बच्चों के लिए एंटीबायोटिक का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि नवजात शिशु सप्ताह के दौरान एसएनसीयू से डिस्चार्ज में शिशुओं का कम्युनिटी फॉलोअप करना है. वहीं डीपीएम समरेश सिंह ने कहा कि प्रखंड स्तर तक मुस्कान बेस लाइन एसेसमेंट का चेक लिस्ट का फॉलो करें. वहीं डीपीसी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि सहियाओं द्वारा सभी निर्धारित घरों में भ्रमण कर देखभाल की गुणवत्ता को बढ़ाना है. सहिया व एएनएम हाई रिस्क प्रेगनेंसी व नवजात शिशु की सूची बनाकर स्वास्थ्य केंद्रों पर इसका इलाज करायें. घर पर जन्मे नवजात, सुदूर और दुर्गम क्षेत्र में निवास करने वाले बच्चे पर विशेष ध्यान दिया जाना है. मौके पर प्रभारी एसीएमओ डॉ पीके शर्मा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अभय यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, रतनेश सिंह, सुधांशु पांडे, राजेश राय समेत सभी प्रखंड के बीटीटी थे. —————————– देवघर में नवजात शिशु सप्ताह की शुरुआत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version