मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की 16 पंचायतों में चल रहे तीन वर्षीय मनरेगा योजना का सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत की गयी योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान ऑडिट टीम के सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के तीनघरा गांव में सिंचाई कूप निर्माण स्थल की मापी करायी. साथ ही 16 पंचायतों में भी मनरेगा योजना के तहत संचालित मिट्टी मोरम सड़क, सिंचाई कूप, आम बागवानी, डोभा, भूमि समतलीकरण आदि योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. कई योजनाओं में गड़बड़ी भी पायी जा रही है, जिसका निराकरण पंचायत व प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में की जायेगी. बताते चले कि तीन से आठ दिसंबर तक ऑडिट टीम के माध्यम से योजना स्थल का निरीक्षण कर मनरेगा योजनाओं का ऑडिट किया जायेगा. वहीं, नौ दिसंबर को ऑडिट के उपरांत पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं, 27 दिसंबर को प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई प्रखंड कार्यालय मधुपुर में किया जायेगा. वित्त वर्ष 2021-22-23 व 24 का सोशल ऑडिट किया जा रहा है. ————————- मधुपुर में ऑडिट टीम ने योजना स्थल का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है