चितरा. प्रखंड क्षेत्र की जमुआ पंचायत भवन प्रांगण में सामाजिक अंकेक्षण टीम की ओर से पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वर्ष 2021- 22, 2022-23 एवं 2023- 24 में मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में कुल 293 योजनाओं की जांच सोशल ऑडिट टीम की ओर से की गयी थी. उन सभी योजनाओं का लेखा-जोखा जनसुनवाई के दौरान पेश किया गया. इस दौरान चार योजनाओं में गंभीरता को देखते हुए उक्त मामले को प्रखंड कार्यालय जनसुनवाई के लिए स्थानांतरित कर दिया गया. वहीं, 13 योजनाओं में साधारण अनियमितता पाये जाने पर संबंधित को आर्थिक जुर्माना लगाया गया. साथ ही शेष योजनाओं में प्राक्कलन के अनुसार पूर्ण करने ही चेतावनी दी. वहीं, जनसुनवाई में जूरी के पद पर पंचायत समिति सदस्य बबलू महतो, अरुण महतो, प्रतिमा सरकार, टुनटुन कुमारी, डीआरपी पंचम प्रसाद वर्मा, सीआरपी राजेंद्र प्रसाद राय, सोशल ऑडिट टीम में कमल मिस्त्री, त्रिलोकीनाथ पांडेय, लीलावती देवी, जयंती कुमारी, मुखिया नीतू कुमारी, पंचायत सचिव गौतम कुमार शामिल रहे. मौके पर उत्तम कुमार महतो, निर्मल महतो, प्रकाश यादव, अरविंद महतो, अनूप कुमार महतो, मनोज महतो, फूलेश्वर दास, समर कोल, प्रदीप टुडू, हीरालाल टुडू, मालती कुमारी, सोनामणि देवी, जालो देवी, सुषमा देवी, मिलन तांती, वार्ड सदस्य दिलीप दास, बिनोद मुर्मू आदि मौजूद थे. ———————– 293 योजनाओं की जांच का लेखा-जोखा किया प्रस्तुत 13 योजनाओं में अनियमितता पाये जाने पर लगाया जुर्माना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है