Deoghar News : ऑटो ने बाइक में मारा धक्का, पांच लोग घायल
जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर दुमका रेलवे ओवरब्रिज के पास गुरुवार की दोपहर में ऑटो ने बाइक में धक्का मार दिया. इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार पांच लोग घायल हो गये.
प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह-देवघर मुख्य पथ पर दुमका रेलवे ओवरब्रिज के पास गुरुवार की दोपहर में ऑटो ने बाइक में धक्का मार दिया. इसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार पांच लोग घायल हो गये, जिसमें ऑटो सवार बिहार के सुपौल जिला निवासी शशांक कुमार हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल को उठा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार को देवघर से ऑटो पांच व्यक्ति को बैठा का चालक जसीडीह रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था. इसी दौरान उक्त स्थल पर सामने से आ रहे टोटो से बचने के क्रम में वहां खड़ी बाइक हीरो ग्लैमर (जेएच 15डब्लू 1013) धक्का मार दिया. इससे अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. घटना में टेंपो सवार पांच व्यक्ति सड़क पर गिर कर घायल हो गये. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से एसआई दिनेश कुमार राय, देवनाथ उरांव जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है