सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत, देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर डढ़वा नदी पुल के पास हुई दुर्घटना

देवघर नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक स्थित नीलकंठ बिहार हनुमान मंदिर के पास एक वृद्ध किशोरी शरण सिन्हा को अज्ञात बाइक ने धक्का मार दिया. उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2023 3:17 AM

देवघर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग पर डढ़वा नदी पुल के पास रविवार की देर रात को एक ऑटो में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. देर रात को पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम कैलाश कुमार वर्मा उर्फ छोटू है, जो जसीडीह थाना क्षेत्र के देवपुरा का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार, वह ऑटो चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात को कैलाश ऑटो में सवारी लेकर देवघर से जसीडीह जा रहा था. इसी क्रम में डढ़वा नदी के पास पीछे से एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. घटना में ऑटो सवार छह लोगों को मामूली चोट लगी है, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इसे लेकर परिजनों ने नगर थाने में लिखित शिकायत दी है.

अज्ञात बाइक ने मारी ने वृद्ध को मारी टक्कर

देवघर नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक स्थित नीलकंठ बिहार हनुमान मंदिर के पास एक वृद्ध किशोरी शरण सिन्हा को अज्ञात बाइक ने धक्का मार दिया. उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों ने बताया कि, वह मंदिर में भजन-कीर्तन के बाद घर लौट रहे थे. रास्ता पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: देवघर : दो दिनों में यातायात पुलिस ने पांच लाख रुपये से अधिक वसूला जुर्माना

Next Article

Exit mobile version