देवघर : किराये के विवाद में ऑटो वालों ने कांवरियों को पीटा, विरोध में जाम
देवघर में किराये को लेकर पाकुड़ के कांवरियाें के साथ ऑटो वालों का विवाद हो गया. इस विवाद में ऑटो वालों ने कांवरियों को पीट दिया. विरोध में कांवरियों ने वहां करीब आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया. घटना कैकयी धर्मशाला के पास हुई, सूचना मिलने पर एसडीपीओ भी जांच के लिए पहुंचे.
Deoghar News: देवघर नगर थाना के अंतर्गत कैकयी धर्मशाला के समीप किराये को लेकर पाकुड़ के कांवरियाें के साथ ऑटो वालों का विवाद हुआ. इसके बाद कांवरियों के साथ मारपीट कर दी गयी. घटना में एक कांवरिया टिंकू मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. विरोध में कांवरियों ने वहां करीब आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया. कांवरिये काफी आक्रोश में थे और दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग करने लगे.
मामले की सूचना किसी ने एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को दी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ पवन कुमार सहित नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, एसआइ कुमार अभिषेक, एसआइ सुमन कुमार, एएसआइ हैदर अली, एएसआइ ओमप्रकाश पुलिस बलों, पीसीआर टीम व गश्ती दल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित कांवरियों को समझाकर जाम हटवाया. वहीं, घायल कांवरिया पाकुड़ के प्यादापुर निवासी टिंकू को पीसीआर टीम के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान एसडीपीओ व थाना प्रभारी ने कांवरियों से कहा कि इलाज कराकर आने के बाद थाने में लिखित शिकायत दें. मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगे.
उधर, अस्पताल में घायल कांवरिये टिंकू के पैर में पांच टांके लाये गये. कांवरियों ने बताया कि बाबाधाम में पूजा करने के बाद उनलोगों को बासुकिनाथ जाना था. बगल के स्टैंड गये तो दो ऑटो वालों ने बासुकिनाथ जाने के लिए 80-80 रुपये किराया मांगे. एक तीसरे मैजिक वाले ने 60-60 रुपये किराये लेने की बात कहकर बैठा लिया. इसके बाद वह 80-80 रुपये मांगने लगा. इसे लेकर गाड़ी वाले से विवाद बढ़ गया. गाड़ी वाले के 8-10 लोग आकर रॉड आदि से मारपीट करने लगे.
जान बचाने के लिए सभी कांवरिये इधर-उधर भागने लगे. टिंकू नहीं भाग सका तो उसके पैर पर रॉड से उनलोगों ने मारपीट कर दी, जिससे उसे गंभीर चोट लगी. यह देखकर अन्य कांवरिये भी एकजुट हो गये और सबों ने मिलकर वहां करीब आधे घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इलाज कराने के बाद घायल कांवरिया टिंकू सहित उसके साथियों को पीसीआर टीम ने नगर थाने पहुंचा दिया. घटना को लेकर कांवरियों ने लिखित शिकायत थाने में दी है.
इलाके में ऑटो-टोटो वालों का लगता है अवैध पड़ाव
कांवरियाें के साथ जिस स्थान पर मारपीट हुई है, उस इलाके में ऑटो व टोटो वाले अवैध पड़ाव लगाकर कांवरियों को बासुकिनाथ तक ले जाते हैं. बासुकिनाथ ले जाने में कांवरियों से ऑटो-टोटो वाले मनमाना किराया भी वसूलते हैं. ऑटो व टोटो का अवैध पड़ाव लगवाने के लिए इलाके के दबंग लोग रंगदारी भी वसूलते हैं. टोटो व ऑटो वालों से बगल के लक्ष्मीपुर चौक के समीप रंगदारी वसूली को लेकर नगर थाने में केस भी हो चुका है. वहीं, हरिहरबाड़ी रोड में शयनशाला के समीप ऑटो स्टैंड की रंगदारी को लेकर श्रावणी मेले में फायरिंग भी हो चुकी है. फायरिंग मामले में भी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
सावन के बाद बगैर परमिट नहीं चलेंगे ऑटो-टोटो : एसपी
देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीपीओ व नगर थाना प्रभारी को भेजे थे. कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. अभी श्रावणी मेले में कांवरियों को कठिनाई नहीं हो, इसलिए सावन के बाद ऑटो व टोटो वालों को बिना परमिट के चलने नहीं दिया जायेगा. परमिट जांच में जो भी ऑटो-टोटो पकड़े जायेंगे. उनसे फाइन वसूली कर कार्रवाई करायी जायेगी.
Also Read: PHOTOS: देवघर में ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां उड़ा रहे टोटो व ई-रिक्शा, नहीं पड़ती पुलिस की नजर