चूटोनाथ से पूजा कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो पलटी, पांच लोग घायल
पालोजोरी - दुमका मुख्य मार्ग पर कैराबनी के पास ऑटो पलटने से पांच लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज पालोजोरी सीएचसी में किया गया. मवेशी के अचानक सड़क पर आने से दुर्घटना हुई.
पालोजोरी . पालोजोरी-दुमका मुख्य मार्ग पर कैराबनी व कड़रासाल गांव के पास ऑटो के पलट जाने से उसमें सवार पांच लोग जख्मी हो गये. घटना बुधवार शाम पांच बजे की है. दुर्घटना में घायल सभी लोग सारठ थाना क्षेत्र के रत्ना गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. घटना के संबंध में जख्मी लोगों ने बताया कि वे लोग दुमका जिला के चूटोनाथ से पूजा कर ऑटो में सवार होकर वापस अपने गांव रत्ना लौट रहे थे. इसी क्रम में ऑटो जैसे ही कैराबनी चौक से कड़रासाल की ओर आगे बढ़ी. अचानक रास्ते में एक मवेशी दौड़ कर सामने आ गया. मवेशी को बचाने के चक्कर में ऑटो चालक ने ऑटो पर संतुलन खो दिया और ऑटो बीच सड़क में पलट गयी. घटना में ऑटो पर सवार रत्ना गांव निवासी उपेंद्र राणा, अनूप राणा, मथुरा राणा, सुरेश ठाकुर, रंजीत राणा घायल हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया गया, जहां सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. घायलों में उपेंद्र राणा के कान में गहरा जख्म होगया है, जबकि अन्य सभी घायलों को भी चोट आयी हैं. चिकित्सक डॉ नित्यानंद चौधरी ने सभी घायलों को एक्स-रे कराने की सलाह दी है. हालांकि चिकित्सक ने सभी को खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है