14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : चकाई मोड़ की सड़क पर ऑटो-टोटो का कब्जा, जाम से निजात दिलाने में ट्रैफिक पुलिस गंभीर नहीं

आम दिनों में चकाई मोड़ की सड़कों पर ऑटो और टोटो की अवैध पार्किंग तो रहती ही है, श्रावणी मेले में भी लोगों को समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. मेले के लिए चकाई मोड़ पर पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है, मगर ऑटो व टोटो चालकों की मनमानी के आगे वे बेबस नजर आते हैं.

Deoghar News: आम दिनों में चकाई मोड़ की सड़कों पर ऑटो और टोटो की अवैध पार्किंग तो रहती ही है, श्रावणी मेले में भी लोगों को समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है. मेले के लिए चकाई मोड़ पर पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है, मगर ऑटो व टोटो चालकों की मनमानी के आगे वे बेबस नजर आते हैं. देवघर-चकाई मुख्य मार्ग के अलावा जसीडीह बाजार को चकाई मोड़ जोड़ता है. श्रावणी मेले को लेकर यातायात प्लान में बाजार होकर ऑटो-टोटो के प्रवेश पर प्रतिबंध है. इन वाहनों को चकाई मोड़, हनुमान नगर होकर न्यू सर्कुलेटिंग एरिया जाना है और वहीं से यात्रियों को बैठाकर निकलना है. मगर, जसीडीह बाजार सहित स्टेशन के प्रवेश द्वार तक खुलेआम ऑटो-टोटो का पड़ाव बन गया है. इससे लगातार जाम लगा रहता है, जिस कारण दूसरे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी होती है. यातायात पुलिस भी चकाई मोड़ पर अवैध पार्किंग पर रोक लगाने व जाम की समस्या से निजात दिलाने में गंभीरता नहीं दिखा रही है.

कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना

ऑटो-टोटो की अवैध पार्किंग के कारण यहां के तीखे मोड़ में गाड़ियों को टर्न लेने में परेशानी होती है. सड़क के दोनों तरफ एक कतार से करीब 100 मीटर तक अवैध पार्किंग लगी रहती है. देवघर से चकाई और चकाई से देवघर की तरफ गुजरने वाले वाहनों को कई बार तीखे मोड़ पर सड़क पर खड़े टोटो और ऑटो के कारण नजर नहीं आता है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. चकाई मोड़ पर ही बस स्टैंड भी है,जहां से खुलने वाली बसों को भी परेशानी होती है.

टोकने पर उलझ जाते हैं ऑटो और टोटो के चालक, करते हैं दुर्व्यवहार

ऑटो व टोटो वालों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि, बीच सड़क पर खड़ी उनके वाहनों को किनारे करने के लिए बोलने पर इनके चालक उलझ जाते हैं. बीच सड़क पर ऑटो व टोटो खड़ा साथ ही दूसरे गाड़ी वालों से दुर्व्यवहार भी करते हैं. इनकी बदसलूकी के कारण लोग भी टोकने से कतराते हैं, जबकि वहीं पर पुलिस की भी तैनाती रहती है.

कार्रवाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति

यातायात पुलिस द्वारा चकाई मोड़ पर बीच-बीच में चेकिंग अभियान चलाया जाता है. इस दौरान दोपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए तो पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखती है, मगर ऑटो व टोटो की अवैध पार्किंग पर कार्रवाई के नाम पर शिथिल नजर आती है. पूछने पर यातायात विभाग द्वारा बताया गया कि यह इलाका श्रावणी मेला टीओपी-10 रोहिणी के अंतर्गत आता है. मेला ड्यूटी में चकाई मोड़ पर चार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके बाद भी जसीडीह बाजार सहित चकाई मोड़ को यातायात पुलिस अवैध पड़ाव से मुक्त नहीं कर पा रही है. श्रावणी मेले में यातायात कंट्रोल करने के लिए 70 पदाधिकारी सहित 1400 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

देवघर के यातायात सह सीसीआर डीएसपी ने आलोक रंजन ने बताया कि ऑटो और टोटो का हटवाकर बार-बार चालान भी कटवाते हैं. पुलिस के हटने के बाद फिर से वे लोग वाहन लगा देते होंगे.

Also Read: देवघर श्रावणी मेला में एंटी क्राइम चेकिंग, पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें