बालू लोड तीन ट्रैक्टर जब्त
अवैध रूप से बालू उठाव व परिवहन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को पुलिस ने अभियान चलाया
देवघर, जसीडीह बालू घाट से अवैध रूप से बालू उठाव व परिवहन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान तीन ट्रैक्टर पकड़े गये. अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने किया. थाना क्षेत्र के बाघमारा से बालू लोड ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. तीन वाहनों में नंबर नहीं थे तथा ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही वाहन छोड़ कर फरार हो गया. विभाग द्वारा जब्त ट्रैक्टर पर कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है.