जेंडर आधारित हिंसा समाज के लिए है अभिशाप
महिला हिंसा के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियान
देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के भोजपुर में जेएसएलपीएस के बैनर तले जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान जीसीआरपी की रूबी देवी ने स्कूली बच्चों को शपथ दिलाकर जागरूक किया. साथ ही उन्होंने महिलाओं पर होनेवाली हिंसा का विरोध करने और पीड़िता को न्याय दिलाने का संकल्प दिलवाया. उन्होंने कहा कि जेंडर आधारित हिंसा समाज के लिए एक अभिशाप है, जिसे मिलकर हमें खत्म करना है. महिलाओं और बच्ची के प्रति हिंसा भी एक गंभीर समस्या है, जिसे हम सभी को समाज से मिटाना होगा. मौके पर शिक्षक शालीग्राम प्रसाद यादव, कन्हैयालाल शर्मा, श्रीलाल दास, पूर्व उपमुखिया पिंकी देवी, एफएलटी खुशबू कुमारी, सदस्य सबीता देवी, संतरी देवी, संजू देवी, राधिका देवी, पुष्पा देवी, पिंकी देवी, खेतो देवी आदि मौजूद थीं. ——————– महिला हिंसा के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है