सेल्फी प्वाइंट के जरिये बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर चलाया जन जागरुकता अभियान

मधुपुर के विभिन्न मंदिरों में अक्षय तृतीया पर संस्थाओं ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया. संस्था ने कम उम्र में लड़के -लड़की की शादी नहीं करने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:08 PM

मधुपुर . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में अक्षय तृतीया को लेकर आश्रय व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन यूएस के तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर बैनर, पोस्टर व सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के पंचमंदिर, बाहेगूरू शिव मंदिर, टंडेरी स्थित बाबा भोलेनाथ मंदिर, पाथरोल काली मंदिर, गौसुवा शिव मंदिर, बंसकुपी शिव मंदिर, मारगोमुंडा शिव मंदिर, सारठ व देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के मंदिरो में आश्रय की सचिव दीपा कुमारी ने ग्रामीणों व पुरोहितों से बाल विवाह नहीं कराने की अपील. कहा कि लड़की कि शादी 18 वर्ष से कम उम्र व लड़के कि शादी 21 वर्ष से कम उम्र में नहीं होनी चाहिए. क्योंकि कम उम्र में शादी होने से लकड़ी व लड़का दोनों के लिए नुकसान है. अगर कोई लड़की व लड़के कि शादी कम उम्र में करवाता है तो दोनों के माता-पिता को जुर्माना देना पड़ सकता है और पंडित, मोलवी को भी दो साल कि सजा व एक लाख रुपए जुर्माना देना पड़ सकता है. कार्यक्रम में मुज्जमिल, ललीता कुमारी, चांदनी यादव, मुस्कान प्रवीण, पीयूष कुमार, आदर्श कुमार यादव, सहजाना परवीन, रेहाना परवीन, बेलाल आलम आदि ने ग्रामीणों को पर्ची देकर जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version